STORYMIRROR

PRADYUMNA AROTHIYA

Drama Romance Tragedy

4  

PRADYUMNA AROTHIYA

Drama Romance Tragedy

मेरा चाँद

मेरा चाँद

1 min
266

मेरा चाँद जो मुझसे

नाराज हुआ

जिंदगी खामोश सी नजर आती है,

किस गली अब रखूँ कदम

महफिल भी गम की जीती जागती सी


तस्वीर नजर आती है।

खता किसकी 

खतागार उसने हमको ही जाना,

उलझने उलझती गई

उसको जो हमने अपनी जिंदगी जाना।


वो बदल गया 

अपने ही रंग से,

क्या बोया हमने

क्या पाया हमने


उसके जाने से

जिंदगी का बदनाम ख्वाब 

जो देखा हमने।


डायरी के पन्नों में 

उसका ही अक्स बाकी रहेगा,

तक़दीर का हर सितम

बनकर उसी का रूप रहेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama