मदद
मदद
"ओह, लगता है आगे बड़ा एक्सीडेंट हो गया है,
मदद को पुकार रहे है कुछ 'जिंदा'
हमे उनकी मदद करनी चाहिएष"
"ए जी, आप गाड़ी आगे बढ़ाइए
एक्सीडेंट बड़ा है
जो जिंदा है वे शायद नहीं बचेंगे।
ये भी पक्का नहीं की
हॉस्पिटल वाले इन्हें भर्ती करेंगे,
उल्टा हम लोग पुलिस के चक्कर मे फसेंगे,
नई गाडी है इसके इन्टीरीयरस भी गंदे होंगे,
ऊपर से पेट्रोल के खर्चे अलग होंगे"
"तुम सही कहती हो,
मुझ अकेले से इतना सब भला कैसे होगा ?
ये तो हाईवे है
इनकी मदद कोई और कर देगा।
