STORYMIRROR

Manju Rani

Tragedy Inspirational

4  

Manju Rani

Tragedy Inspirational

जीवन की गाँठें

जीवन की गाँठें

1 min
285

जीवन की गाँठें

खुलती ही नहीं,

यह उलझन

सुलझती ही नहीं।


जिंदगी न जाने क्यों

चैन की साँस

लेती ही नहीं।


ये टेढ़ी-मेढ़ी

पथरीली राहे

कहीं जाकर

थमती ही नहीं।


हर चौराहे पे

जा भटक जाती।

अपनी डगर

चलती ही नहीं।


ये जिंदगी न जाने क्यों

कहीं जाकर

थमती भी नहीं।


ये बेचैनी दम

भी लेने देती नहीं।

ये धड़कने

धड़कना भूलती नहीं।


उम्मीद अपना

दामन छोड़ती नहीं।

हर रात के बाद

सुबह सुनहरी उजाला

दिखाना छोड़ती नहीं।


तपती धूप के बाद

शाम भी अपने घर

आना भूलती नहीं।


वैसे ही

उलझने भी

सुलझना छोड़ती नहीं ,

हर रोज ही दरवाज़ा

खटखटाती,

हर रोज शाम को

अपने घरौंदे में चली जाती।


न जाने क्यों

ये धूपछाँव की चक्री चलना

भूलती ही नहीं।

कभी लंबी धूप

कभी लंबी छाँव

जिन्दगी इन्हें सहना

सीखती ही नहीं।


तभी यहाँ-वहाँ भटकती

हताश होना छोड़ती ही नहीं।

हर पल, हर क्षण भूल जाती

ये ही जीवन की लीलाएँ

जो रुकती नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy