Brahman
Brahman
बाजीराव का पराक्रम
चाणक्य का अर्थशास्त्र हूं
मंगल पांडे की दहाड़
हर देशभक्ति का पात्र हूं।
परशुराम का पर्शा
दिनकर की कविता पाठ हूं
गंगाधर के वचन
चौहान का मैं साथ हूं।
रामानुजन का गणित
आज़ाद के बुलंद हाथ हूं
अटल की राजनीति
टैगोर की मैं बात हूं।
आर्यभट्ट का शून्य
सावरकर की मैं बात हूं
सोमनाथ सा परम वीर
राजू की हंसमुख बात हूं
फिर भी लोग की मैं दुष्ट, लोभी जात हूं।