STORYMIRROR

Avi Atharv

Tragedy Inspirational

4  

Avi Atharv

Tragedy Inspirational

Brahman

Brahman

1 min
230

बाजीराव का पराक्रम

चाणक्य का अर्थशास्त्र हूं

मंगल पांडे की दहाड़

हर देशभक्ति का पात्र हूं।

परशुराम का पर्शा

दिनकर की कविता पाठ हूं

गंगाधर के वचन

चौहान का मैं साथ हूं।

रामानुजन का गणित 

आज़ाद के बुलंद हाथ हूं

अटल की राजनीति

टैगोर की मैं बात हूं।

आर्यभट्ट का शून्य

सावरकर की मैं बात हूं

सोमनाथ सा परम वीर

राजू की हंसमुख बात हूं

फिर भी लोग की मैं दुष्ट, लोभी जात हूं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy