STORYMIRROR

Avi Atharv

Inspirational

3  

Avi Atharv

Inspirational

हे भारत के नव्युकों

हे भारत के नव्युकों

1 min
18

हे भारत के नवयुवकों

ज़रा आंख खोल के भी जीलो,

Palestine केलिए तो काफी आवाज़ उठाली,

ज़रा अपने कश्मीरियों के लिए भी जीलो,


अरबी-अमरीकी दिखने के लिए न जाने क्या-क्या नहीं किया,

ज़रा कभी भारत माता के चरण चूम के भी जीलो,

बगल के मुल्कों के अल्पसंख्यक का मूल्य समझ में नहीं आता?

ज़रा सावरकर के आदर्शो को भी जीलो


हे भारत के नवयुवकों

ज़रा आंख खोल के भी जीलो


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational