मैं तुमसे प्यार क्यूँ करूँ
मैं तुमसे प्यार क्यूँ करूँ
मैं तुमसे प्यार क्यूँ करूँ
इसलिये कि तुम मेरा
पहला प्यार हो।
या इसलिये कि सालों
बाद फिर तुम लौटी हो
मैं तुम्हारा अब
इंतजार क्यूँ करूँ।
इसलिये कि तुम
साथ छोड़कर भी
मुझे भूल नहीं पायी।
या इसलिये कि
तुम्हें याद करना
मेरी आदत में शामिल है।
मैं खुद को बेकरार
कर क्यूँ मरूँ
इसलिये कि तुम्हें अब भी
मेरा इंतजार रहता है।
या इसलिये कि अभी भी
तुम्हें मेरा ख्याल रहता है
मैं फिर से दिल को
बेजार क्यूँ करूँ।
इसलिये कि आज भी
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ
या इसलिये कि इस भ्रम से
उबर पाना मेरे लिये मुश्किल है।
मैं फिर भी तुमसे
यही सच जाना चाहता हूँ कि
मैं तुमसे प्यार क्यूँ करूँ।।
