STORYMIRROR

Bharat Paswan

Romance

4  

Bharat Paswan

Romance

झूठे प्यार की कसम

झूठे प्यार की कसम

1 min
453

तेरे झूठे प्यार की कसम

मैं तेरे प्यार में

अब भी गिरफ्तार हूं


तू फिर से अपना ले मुझे

किस बात का इंतजार है

मैं सबको मना लूंगा


इस रिश्ते से अब ना

किसी को ऐतराज है

मैं जानता हूं कि

मैं खूबसूरत नहीं


लेकिन तू अपना लेगी

मुझे इसका ऐतबार है

कहीं मैं भी इस प्रेमी की

तरह पत्र लिखकर 


तुम पर खर्चों का

हिसाब ना मांग लूं

तुम चुका दो अगर तो

भगवान का चमत्कार है


साफ-साफ बोलो तुम वरना

अब दूर से नमस्कार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance