STORYMIRROR

Bharat Paswan

Abstract

4  

Bharat Paswan

Abstract

दिल को दुखाने से क्या फायदा

दिल को दुखाने से क्या फायदा

1 min
381

दिल को दुखाने से क्या फायदा

अपना दर्द किसी को बताने से क्या फायदा


मजबूरियों पे हंसती है ये दुनिया

किसी के जाने पर आंसू बहाने से क्या फायदा


आगे बढ़कर चूम लो कामयाबी को

बेवजह दिन गुजारने से क्या फायदा


पल पल वक्त फिसलता है मुट्ठी में रखे रेत की तरह

जिंदगी के अनमोल पलों को गम के समंदर में डूबाने से क्या फायदा


कामयाब रहोगे तो झुक के सलाम करेगी ये दुनिया

बे मतलब यादों की किताब को पढ़ने से क्या फायदा


जो तेरा हाथ बीच मझधार में छोड़ दे

ऐसे दिलबर पे ऐतबार करने से क्या फायदा


इश्क करना है तो अपनी मेहनत और लगन से करो

बिना बात के उदासी माहौल में जिने से क्या फायदा


हम रहे ना रहें तुझे समझाने के लिये

जिंदगी को सुबह से काली रात बनाने से क्या फायदा। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract