STORYMIRROR

Bharat Paswan

Others

2  

Bharat Paswan

Others

कुछ पल दिन बहलाने के लिये

कुछ पल दिन बहलाने के लिये

1 min
76

लोगों को समझ पाना

आजकल काफी मुश्किल है, 

कुछ अपनी बेबसी को 

छुपाने के लिये मुस्कान बेचते हैं, 

कुछ समझदार होकर भी 

बेवकूफी की बात करते हैं, 


फर्क तो पड़ता है

किसी के आने और जाने से, 

पर चलता है सब छोड़ जाने से

अच्छा है कुछ पल दिन बहलाने के लिये। 


Rate this content
Log in