कुछ पल दिन बहलाने के लिये
कुछ पल दिन बहलाने के लिये
1 min
76
लोगों को समझ पाना
आजकल काफी मुश्किल है,
कुछ अपनी बेबसी को
छुपाने के लिये मुस्कान बेचते हैं,
कुछ समझदार होकर भी
बेवकूफी की बात करते हैं,
फर्क तो पड़ता है
किसी के आने और जाने से,
पर चलता है सब छोड़ जाने से
अच्छा है कुछ पल दिन बहलाने के लिये।
