तेरी यांदों का आंचल
तेरी यांदों का आंचल
तेरी यांदों का आंचल थाम कर जी रहे हैं हम
तेरा साथ का इंतजार कर रहे हैं हम...
तेरे सीने में धड़कता है दिल मेरा
तेरी धड़कनों की आवाज सुनकर जिंदा हैं हम...
साथ नहीं तेरा पर यादें हैं तेरी
मेरी हर खुशी हर गम में कहानी है तेरी...
हम अकेले रहे या दुनिया की भीड़ में
जीते हैं ख्यालों में, रोते हैं तेरी यादों में .....
सुना है हर लम्हा तेरे बगैर
फिर भी मुस्कुरा के निभाये जा रहे जिंदगी का साथ हम....

