STORYMIRROR

Neha Yadav

Romance

3  

Neha Yadav

Romance

मैं तुम्हें हर कदम पर मिलूंगी

मैं तुम्हें हर कदम पर मिलूंगी

1 min
249


कल्पनाओं को प्रेरणा बनाकर

स्वप्नो में सन कर चलती रहूंगी

एक रहस्यमयी लकीर बनकर

खामोशी से देखती रहूंगी


जीवन के लम्हों से जुड़ती रहूंगी

सूरज की किरणों संग

रग रग में बसती रहूंगी

मैं तुम्हें हर कदम पर मिलूंगी


झरनों से गिरे जो पानी 

मैं हर बूंदों संग घुल जाउंगी

उतर कर तुम्हारे कनवास पर

एक शीतल एहसास बन

तुम्हारे सीने से लग जाऊंगी


पानी की बूंदों की भांति

तुझमे बसर करती रहूंगी

मैं तुम्हें हर कदम पर मिलूंगी


यादों की लहरें जो

कायनात लम्हों समान होते हैं 

उन लम्हों को चुन के सजाऊंगी

मैं हर जन्म साथ चलूंगी 


कैसे, कहाँ, पता नहीं मगर

मैं तुम्हें हर कदम पर मिलूंगी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance