STORYMIRROR

Aishani Aishani

Tragedy Action

4  

Aishani Aishani

Tragedy Action

मैं कौन हूँ..!

मैं कौन हूँ..!

1 min
1.1K

कौन हूँ? 

कौन हूँ मैं..! 

क्या आप मुझे जानते हैं? 

मेरा परिचय क्या है? 

मेरा नाम/

पता/

या फ़िर

मेरा पेशा..! 

क्या है मेरा परिचय..? 

कौन हूँ मैं..! 

किसी की दुहिता

भगिनी /

भार्या /

या फ़िर

किसी की जननी..! 

कौन हूँ मैं..? 

नहीं..! 

इससे इतर मेरी क्या पहचान है..? 

मैं नहीं जानती..! 

क्या आप जानते हैं मुझे? 

क्यूँ हूँ मैं..? 

क्यूँ आई हूँ...? 

क्या सचमुच मुझे ज्ञात नहीं..? 

कहीं मैं वही तो नहीं

जो माँ के गर्भ से

बहार आने को व्याकुल

विनती कर रही थी

नाम सुमिरन कर रही थी

और फ़िर... 

यहाँ सब विस्मृत कर बैठी! 

ओह..! 

नहीं! नहीं! नहीं! 

ऐसा कैसे हो सकता है? 

फ़िर..! 

कौन हूँ मैं? 

अगर आप जानते हैं मुझे

तो मुझे भी बताइये

कौन

और

क्यूँ हूँ में??? 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy