STORYMIRROR

Somesh Kulkarni

Horror

2  

Somesh Kulkarni

Horror

मैं ही हूँ

मैं ही हूँ

1 min
217

वैज्ञानिक था बहुत बड़ा थी प्रयोगशाला उससे बड़ी

हरदम करता रहता कुछ नव जो बने हमारे लिए खड़ी


उसने खोजी थी चीजें कुछ ऐसी जिनका पता नहीं

लेकिन इससे हुआ मुनाफा उसको इतना खता नहीं


अब सारीं नजरें थी टिकी अब क्या लाएगा ये उसपर जो,

हुआ बड़ा विस्फोट लैब में वहीं साँस ले आखिर वो।


उसके बाद हुआ यूँ चर्च -विमर्श के कैसे मौत हुई,

ढूँढा फिर भी नहीं चला कुछ पता हो गई बात नई।


जो जो संशोधक थे उनकी एकेकों की मौत हुई,

कोई षडयंत्रों से करता रहा है हत्या बात यही।


जिंदा बचा अकेला उसको सपना आया मरने का,

समझा आखिर राज मौत का अब ना कारण डरने का।


झट से गया वो प्रयोगशाला उसने खोली अलमारी,

ढूँढी किताबें जहाँतहाँ फिर खोजी एक थी बीमारी।


इलाज जिसका था इक मौत के कभी ना मरना फिर तुम भी,

फिर चाहे लिख जाओ मौत के बन जाओ ईश्वर तुम भी।


उसने भी कर ले ली खुदखुशी वैज्ञानिक ना बन पाया,

लेकिन वो ना जी पाया,बाद में कोई मर पाया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror