मै तेरा ही बन गया
मै तेरा ही बन गया


पहली मुलाकात में तुझसे नज़र मिला लिया,
तेरे साथ नज़र मिलाकर मैं घायल बन गया।
दिल मेरा ऐसा धडका की मैने ताल मिला लिया,
तेरी सुंदर तस्वीर को मेरे दिल में बसा लिया।
तेरे बेशुमार हुस्न ने मुझको मदहोश बना दिया,
मुझे मदहोश देखकर चांद बादलों में छूप गया।
तेरी प्रेम प्याली पी कर मैं दीवाना हो गया,
तेरा स्पर्श होते ही मैं तेरी बांहों में सिमट गया।
तेरे प्यार में ऐसा डुबा की मुझे होश भी न रहा,
"मुरली" मुझे मालूम न रहा, मैं तेरा ही बन गया।