STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Inspirational Others

3  

Kanchan Prabha

Inspirational Others

माँ की रसोई

माँ की रसोई

1 min
302

सभी की एक सी पसंद नहीं होती

माँ की रसोई कभी बन्द नहीं होती


चाहे शनिवार हो या हो सोमवार

चाहे मंगलवार हो या हो रविवार 

पकवानों की सुगंध कभी मंद नहीं होती

माँ की रसोई कभी बन्द नहीं होती


चाहे छुट्टियाँ हो या हो कोई त्योहार

चाहे लॉकडाउन हो या हो कोई हड़ताल

इस स्वाद से बेहतर कोई आनंद नहीं होती

माँ की रसोई कभी बन्द नहीं होती 


चाहे माँ बीमार हो चाहे हो उदास

लगती नहीं थकान की उन्हें कभी भी प्यास

माँ की डाँट कभी भी दंड नहीं होती 

माँ की रसोई कभी बन्द नहीं होती


माँ का भोजन अनमोल हुआ करता है

हर बच्चा माँ के लिये रोज दुआ करता है

माँ के इस भोज की कोई फंड नहीं होती

माँ की रसोई कभी बंद नहीं होती


चाहे तपती गर्मी हो चाहे ठिठुरती रात

चाहे वर्षा ऋतु हो या नभ सुन्दर प्रभात

माँ की रसोई की कभी अन्त नहीं होती

माँ की रसोई कभी बंद नहीं होती


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Inspirational