STORYMIRROR

Alka Soni

Drama

3  

Alka Soni

Drama

** लालबत्ती **

** लालबत्ती **

1 min
331

सड़कों पर गुर्राती,

नाक की सीध में

दौड़ती हुई गाड़ियां !

अपनी धुन में मस्त,

रौंदती चली जाती न जाने

कितनी जिंदगियां !


उन्हें रुकने की कवायद 

करवाती है लाल बत्ती

उच्छऋंखल वाहनों को

अनुशाषित कर मार्ग बनाती है,

सबके लिए।


हक़ नहीं केवल इस पर

चमचमाती, महंगी कारों या

अपनी शक्ति में मदमाते 

भारी-भरकम वाहनों का।

यह सड़क है,


मेहनतकश मजदूरों

और फुटपाथ पर सोने वाली 

जनता का भी।


ये सबक सिखलाती है

लालबत्ती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama