STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Tragedy

4  

AVINASH KUMAR

Tragedy

क्या कहा लड़के रोते नहीं

क्या कहा लड़के रोते नहीं

1 min
452

क्या कहा लड़के रोते नहीं 

जरा गौर से देखो हमारी तरफ

बिना रोये हम सोते नहीं 


ऐसा नहीं है कि मैं शौकिया रोता हूँ 

ये भी किसी अपने की मेहरबानी है 


एक दौर था जब मैं हँसता खिलखिलाता था 

रात दिन सिर्फ मुस्कुराहट फैलाता  था 


फिर एक दिन अचानक एक लड़की से आंखें चार हुई

जिस्म क्या रूह तक बेकरार हुई


उसको भी मुझसे प्यार हुआ 

जीना उसका भी दुशवार हुआ


एक पल भी नहीं रह पाती थी मेरे बिना

मैं भी जी नहीं सकता था उसके बिना


सारे ख्यालात विचार मिलते थे हमारे

सिवा हमारी जाति के 

घरवालो को नामंजूर हुआ सबने मिलकर दूर किया

उसकी शादी कहीं और किया 


पर मै तो सिर्फ उसका था 

और किसी का कैसे हो जाऊँ


शायद इस जनम में नहीं तो अगले जनम मिल पाऊँ 

आज पूरा हुआ है चार साल


आँखें अब भी हो जाती है रोते रोते लाल

मैं गणित का शिक्षक होकर भी 


जो हल नहीं कर पा रहा 

यही है वो सवाल


उसके दूर जाने का बस हरपल रहेगा मलाल

अब देखते हैं आगे कब तक बदलेगा मेरा हाल


जीवन क्या मौत को भी कर दिया टाटा बाय

आप सभी पाठको की क्या है अपनी राय


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy