STORYMIRROR

Smriti Shikha

Tragedy Inspirational

4  

Smriti Shikha

Tragedy Inspirational

कविताओं के अहमियत ज़िंदगी में।

कविताओं के अहमियत ज़िंदगी में।

3 mins
293



क्या है कविताओं की अहमियत हमारी ज़िंदगी में है क्या वो देती हमें आखिर हमारे जीवन में 

देती हैं ये कविताएं हमें हमारे कई सारे परेशानियों के हल, ज़िंदगी में मौजूद हमारे दुख का निवारण

सिखाती है क्या आखिर हमारी ज़िंदगी है हमें ये समझती आखिर ज़िंदगी कहती क्या है हमसे 

क्या शिक्षा देती है ज़िंदगी ये देती कविताएं हमें बता देती है वो समझा हमें जिंदगी में आए हमारे मुश्किल का हल 

है निकालना कैसे हमें अपने असुविधाओं का निवारण ये उन कविताओं में पहेली में होता है ये लिखा 

कविताएं शब्दों को इस्तेमाल करके लिखी गई ऐसी रेखा जो करती हमारे दिल का हाल को बयां ।


कविताएं बयां करती है हमारे हालात जो कभी कभी कर देती है हमें मजबूर करने के लिए कुछ ऐसा

जानते हुए भी की कर के ये हम ज़िंदगी भर पछताएंगे 

फिर भी हम वो हैं करते या फिर कहो ये सीधे और आसान भाषा में तो हालात ऐसे हैं होते

जो कर देती है हमें मजबूर करने के लिए 

ले चलती है हमें एक ऐसे रास्ते पर चल जो खड़ी देती है कर एक ऐसी राह पे जहां आगे चले

और बढ़े तो गिरे कुंए में और ले हमारे कदम पीछे तो गिरे खायी में 

जो कभी अगर मिले हमें मौका जा कर बदलने अपनी बीते हुए कल या वर्तमान

तो बदल दे हम जा कर अपने हालात


जिसका होगा हमें आगे चल कर जीवन भर पछतावा की काश न लेते

हम वो फैसला काश पाए होते हम बदल वो वक्त और हालात

की काश मिले न हुए होते कभी ऐसे हालात से जहां लेना पड़ा हमें ऐसा कदम

जो भर देता हमारे दिल में दर्द और तकलीफें जिसे ना कर पाते हम किसी से बयां वो लिखते हैं हम कविता ।


दिन है ये इस ज़माने में ऐसे जहां है हर जगह धोखा, फरेबी, दर्द, दुख

और लोग ऐसे जो नहीं हैं सकते देख किसी को खुश 

ऐसे वक्त में अपने भी लगते हैं पराए दोस्त भी होते हैं बहुत कम सच्चे

जहां है फरेबी और धोखेबाजी की बहती नदियां 

ऐसे वक्त में आखिर क्या करे इंसान क्यों की जो असल में होते हैं

अपने वो माता पिता को आज के ज़माने में है नहीं बताते सारी बातें जो वक्त आने पर नहीं हैं बांटते

और कुछ बातें होती ऐसे भी है जो की नहीं जाती है मम्मा पापा के साथ

बात जिसकी बारे में की नहीं जाती कोई बातचीत 


ऐसे में क्या करे इंसान बजाए लिखने अपने दिल की बातें अपनी मुश्किलें

और मुश्किल भरी हालातें अपने गम अपने दुख और दर्द जो पाते नहीं हम किसी को दिखा

अपने भावनाएं जो कर न पाए किसी से अभिव्यक्ति 

लिखते हैं वो कविताएं भर कर उसमें जज़्बातों और भावनाओं की बौछार जिससे है हम कवि ।

ज़िंदगी में है आते कुछ ऐसे किस्से जो बन जाते हमारे ज़िंदगी हमारे दिल के ज़रूरी हिस्से 


लिखते हैं हम अपने डायरियों में उनके कोरा कागजों में अपने ज़िंदगी में हुए कुछ ऐसे किस्से

जिसे कभी नहीं सकते हैं भूल अपने मरते दम तक 

जो हैं दिल दहलाने वाला दिए हुए पहले ज़ख्म को कुरेदने वाला जो देता है भरे हुए ज़ख्म को ताज़ा

जिससे करना नहीं चाहते हैं कभी याद जो याद आते ही हम डूब जाते थे पछतावे में

भर जाते थे हमारे दिल में दर्द और दुख 


कुछ ऐसे बातें जो करना चाहें हम अपनों से बयां मगर हो न सके ये हमसे बांट सकते हैं

हम अपने खुशियां मगर दे नहीं सकते हैं किसी को अपनी दुख दर्द और तकलीफें 

है कुछ ऐसी बातें जो लिखते हम अपनी डायरियों में हैं लिखते हैं

हम अपनी भावनाओं के साथ बना कर उसे कविता दे कर उसको कविता का रूप लिखते थे

हम उन कोरे कागजों पर जो करती हमारे ज़िंदगी के कुछ ज़रूरी किस्से ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy