STORYMIRROR

Jiwan Sameer

Abstract Fantasy Inspirational

4  

Jiwan Sameer

Abstract Fantasy Inspirational

कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूं

कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूं

1 min
259

कुछ सपने मैं बुनूं

कुछ ख्वाहिशें तुम बुनो

दर्द के खंडहर मैं चुनूं

खुशियों के महल तुम चुनो

कुछ जग बीती तुम कहो

कुछ आपबीती मैं कहूं

कट जायेगा सफर

कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूं


आहत मन मैं संभालूं

राहत की सांस तुम गिनो

मैं तुम्हारी व्यथा सुनूं

तुम मेरी कथा सुनो

कुछ नगद तुम ले लो

कुछ उधार मैं ले लूं

हो जायेगी बसर

कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूं


चांदनी में मैं घुल जाऊं

चांद तारे तुम घेरो

प्रीत पलकों में मैं छुपा लूंगा

तान तृष्णा की तुम छेड़ो

तुम निर्झर का राग अलापो

मैं सागर में मिल जाऊं

चाह हो जायेगी पूरी

कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूं


राह मैं दिखाऊं

रोशनी तुम जताओ

लक्ष्य को मैं संभालूं

मंजिल की आस तुम जगाओ

कठिन राहों में तुम ढलो

मैं रोड़ों को हटाऊं

कामयाबी हाथ लगेगी

कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूं! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract