STORYMIRROR

Gopal Agrawal

Tragedy Inspirational

4  

Gopal Agrawal

Tragedy Inspirational

कुछ कर दिखाना है..

कुछ कर दिखाना है..

1 min
279

देश के लिए अब कुछ कर के दिखाना है,

मिल जुल कर हम सब को आगे आना है,

बहुत हो चुका अब रुकने व रुकाने का खेल,

अब कुछ अलग ही पहचान बनाना है,

देश के लिए अब कुछ कर के दिखाना है,


देखा था संकट हमने कोरोना महामारी में,

हाथ पैर फूल गए थे स्वास्थ्य की तैयारी में,

न बेड थे, न आक्सीजन, न एम्बुलेंस

दवाई, गोली भी पहुंची थी कालाबाजारी में,

ऐसा कोई संकट कोई न आएं,

अब अपने देश हिन्दुस्तान पर ,

ऐसा मजबूत सिस्टम अब मिल जुल बनाना है,

अब देश के लिए कुछ कर के दिखाना है,


सिस्टम सुधारने करनी होगी लम्बी तैयारी है,

वर्षों से लगी भ्रष्ट सिस्टम में ये बीमारी है,

आपस के खेल में पिस रही जनता सारी है ,

अच्छा सिस्टम बनाने व्यवस्था व धन जुटाना होगा,

बहुत देख लिया संकट देश पर हम सभी ने

अब मजबूत व जीवन रक्षक सिस्टम बनाना है,

देश के लिए अब कुछ कर के दिखाना है,


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy