STORYMIRROR

Dr Rajmati Pokharna surana

Drama

3  

Dr Rajmati Pokharna surana

Drama

कुछ भी नहीं

कुछ भी नहीं

1 min
222

लफ़्ज़ों ने किया आगाज़ जवाब मिला कुछ भी नहीं ,

इंतजार किया कितना जिंदगी में मिला कुछ भी नहीं। 


हम बन गये शायर इश्क की राहों में चलकर .....

अधूरी सी रही तन्हा जिंदगी मिला कुछ भी नहीं। 


सोचते रहे हर लम्हा क्या खता हुई हमसे जो रूठे वो,

मनाने की बात आई तो मुस्करा दिये मिला कुछ भी नहीं ।


तमन्ना छोड़ दी मैंने दिल ने अपना इरादा भी बदल दिया ,

हमने आँखों से बहाये समन्दर उफ्फ़ मिला कुछ भी नहीं। 


जिंदगी की यही हकीकत है और यही तो फसाना हैं ,

रिश्ते में होता है पाकपन चाहत में 'राज "मिला कुछ भी नहीं ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama