STORYMIRROR

Rajeev Rana

Drama Others

2  

Rajeev Rana

Drama Others

कुछ बातें

कुछ बातें

1 min
5.4K


क्या किसी अजनबी से दोस्ताना बनता है,

उनके विचारों से विपरीत बतियाना बनता है,

क्या लोग इसको आपकी बदतमीजी बोलेंगे,

हर शब्द को sensibility के तराज़ू में तोलेंगे।


कहते हैं Speech is Silevr, Silence is gold

पर चुप रहते रहते हो ना जाएँ हम भी Old,

कब तक अपने emotions को करें Hold,

कुछ तो यारों बोलो कोई किस्सा करें Unfold


21st Century का यही सच है,

इंसान है अकेला पर शोर too much है,

अगर वो चुप रहा, और तन्हा हो जायेगा,

चलता फिरता ताबूत बन जायेगा।


जिन्दगी है छोटी, आज यहाँ कल वहाँ है,

जो था बड़ा अजीज वो ना जाने कहाँ है,

जो साथ हँस लिए वो ही प्यारे जीवन है,

पी ले एक और जाम अगर तेरा मन है।


बात साधारण ही सही पर तू बोल दे,

अपने दिल के दरवाज़े आज खोल दे,

कोई तो तेरी बात पर हँस जायेगा,

जाहिर ना करे पर ज़रूर मुस्कुराएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama