Maid for each other.
Maid for each other.
दुनिया से जीती, बस Maid से हारी
बिन बताए उसने ना जाने कितनी छुट्टी मारी।
जब मेहमान घर मे आते थे ज्यादा
काम करने का उसका ना होता इरादा।
जब कहती तब मिल जाता उसको एडवांस
पर मुझे Hurt करने का छोड़ा ना Chance
होली दीवाली पर हमेशा देती थी बख्शीश
थोड़ा सी Dusting पर वो करती थी कीच कीच।
उसके हिसाब से करती में Time adjust
पर उसके लिए तो Mrs गुप्ता ही First
सच कहते है वो Maid से दिल ना लगना
दिल तोड़कर इसने एक दिन है जाना।