आखिरी मोहब्बत
आखिरी मोहब्बत
आखिरी मोहब्बत कब होती है,
मोहब्बत तो मोहब्बत ही है,
जो मरते दम तक होती है,
कभी खुद से तो कभी दूसरो से।
बचपन में खिलौनों और
चॉकलेट से होती थी,
और अपने मां बाप से होती थी,
भाई बहनों से होती थी,
जवानी में गर्ल फ्रेंड से,
इसके बाद जो पत्नी बनी,
फिर अपने बच्चों से हुई,
फिर पड़ोसन से हुई।
ये दिल भी तो है ऐसा,
कभी भी किसी को
चाहने लगता है,
सबसे आखिरी मोहब्बत
खुद से होती है,जब आपका
समय आ जाता है सब
छोड़ के जाने का।।