STORYMIRROR

Jyoti Choudhary

Comedy Drama

4  

Jyoti Choudhary

Comedy Drama

Lockdown Jamming

Lockdown Jamming

1 min
372


निकाल कर वक्त इस ज़माने से,

लोकडौन में ही मिल लेते है किसी बहाने से !!


कैसे हालात है, मिलन जैसे मुनाफिक़ हो, 

तुम हमारे यार हो या आशिक हो।।


हूं मैं आपका यार,

किया नहीं अभी कुछ भी इजहार,

अब आपके हाथों में है सनम

हमें यार समझो या प्यार


रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना,

जिंदगी अधूरी है यार तेरे प्यार के बिना !!


खामोशी से बैठी रहूँ मैं, 

या दे दूँ तुम्हें अपना ब्यान, 

बहुत बदनामी होगी जहां में, 

बदनाम करेंगे प्यार को सरेआम।। 


लबों पर शब्द रख के दिल के भेद न खोलो,

मैं आंखों से सुन सकता हूँ,

तुम आंखों से बोलो !!

इश्क़ भी करनी है और बदनाम भी न हो,

वो इश्क़ ही क्या जो सरेआम न हो


समझौता कर लेंगे हम अपनी तकदीर से,

फिलहाल अभी काम चल सकता है आपकी तस्वीर से!!


कैसे बताए की, किस कदर खुद को आप से जोड़ा हैं, 

इस लोकडौन में भी अपना रुख आप तक मोड़ा हैं!! 


खुद को अगर हमसे जोड़ा है, तो अब दिल भी जोड़ लेना,

ये खेल इश्क़ का है जनाब,

इसमें सारे प्रोटोकॉल तोड़ देना !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy