किसे लिखूं
किसे लिखूं
मैं लिखूं तुम्हें या खुद को लिख दूँ,
या लिख दूँ वो मंज़र सारा,
बेबस हो तुम या बेबसी है हालात,
किस्सा हैं या कहानी साथ हमारा।।
लिखूं मैं दर्द या ज़ख्मों को लिख दूँ,
या लिख दूँ ये नाजायज़ दूरियाँ,
फैसला ना रक़ीब करेगा कोई,
ये फासले क्यों बन गयी मजबूरियां ।।
लिखूं इंतज़ार या इकरार को लिख दूँ,
या लिख दूँ वो खूबसूरत शाम को तेरे नाम,
तवज्जोह दे मुझे जिंदगी में तेरे,
मेरे नाम को दे तू नयी पहचान।।
लिखूं मैं जिंदगी या मौत को लिख दूँ,
या लिख दूँ हमें नादान,
बता गर है मोहब्बत तुझे मुझसे,
मैं लिख दूँगी वो दास्तान।।

