हम साथी जीवन भर के
हम साथी जीवन भर के
हम साथी जीवन भर के
जैसे चंदा और चकोर
ना छूटे कभी साथ
ना टूटे कभी बंधन
चाहे मिट जाए हम
चाहे घुट जाए हम
रहेंगे तेरी सांसों में
बनके खुशबू
रहेंगे तेरी इबादत में
बनके आरज़ू
जैसे तू साहिल मैं प्यासा
तू मंजिल मैं राही
ना की होगी
मोहब्बत किसी ने
ना ही देखा होगा
तुझसा कोई और
हम साथी जीवन भर के
जैसे चंदा और चकोर।

