तेरा मेरा मिलन
तेरा मेरा मिलन
आंखों में तू मेरी बसी रहे
मेरी स्मृतियों पर तेरा ही पहरा हो
सांसों में तू मेरी सजी रहे
कर दूं तेरे नाम मैं ये जीवन
तेरा मेरा मिलन.....।
चांद भी शर्माए चांदनी चहके
तेरी सीरत सूरत को देखे जब वो
तेरे लबों को छूकर मुझे
ना रहे हसरत कोई नवीन
तेरा मेरा मिलन......।
सावन में तेरा इंतजार मुझे
हो तड़पन हो बेकरारी तुझे पाने को
मेरे मन में सदा तू महके
तू आजा बनके मेरी दुल्हन
तेरा मेरा मिलन......।

