बस थोड़ा सा इंतजार है
बस थोड़ा सा इंतजार है
रंगोगी तुम भी एक दिन मेरे रंग में
बस थोड़ा सा इंतजार है,
साथ होगी शिवरात्रि साथ होगा सावन
साथ होगी सुबह साथ होगी हर शाम
तेरे संग होली तेरे संग दीवाली
हाथ में हाथ होगा और साथ होंगे सभी त्यौहार,
ओ साथी
बस थोड़ा सा इंतजार है,
तुझसे हो मेरी सांसों का बंधन
मेरा जीवन मेरी खुशियां हो तुझ पर अर्पण,
मेरी बाहों में मेरी जिंदगी में तुम्हारा अभिनन्दन
कर सपने तेरे पूरे तुझको बना लूं मैं अपनी दुल्हन,
ओ साथी
बस थोड़ा सा इंतजार है।

