जिंदगी गुलज़ार है
जिंदगी गुलज़ार है
1 min
243
जिंदगी गुलज़ार है
तेरे आने से ही तो ये बहार है
है ऐतबार जिंदगी
है खुमार जिंदगी
है तेरे संग बेफिक्रियाँ
है तुझ से चाहतों की गलियाँ
रोके से ना रुके जो
मेरी सांसों में तेरी खुशबुएं
मेरी जिंदगी मेरा प्यार है
जिंदगी गुलज़ार है
