STORYMIRROR

Ajay Rajpoot

Others

2  

Ajay Rajpoot

Others

तू मेरा टैडी है

तू मेरा टैडी है

1 min
138

तू मेरा टैडी है

जिस पर मैं प्यार लुटाता हूं।


तेरे साथ रहता हूं

तेरे साथ खेलता हूं

तुमसे मैं अपने दिल की

हर बात बोलता हूं

तू मेरा टैडी है।


तुझ संग खुश रहता हूं

तुझ संग आंसू पोछता हूं

तुझसे ही तो मैं अपनी दुनिया के

हर राज खोलता हूं

तू मेरा टैडी है।


तेरे संग सोता हूं

तेरे संग उठता हूं

तेरे बगैर मुझे बिल्कुल भी

अब रहना नहीं

तू मेरा टैडी है।


हर पल तू है

हर हिस्से में तू है

मैं सही हूं या गलत

पर साथ तू है

तू मेरा टैडी।


तू मेरा टैडी है

जिस पर मैं प्यार लुटाता हूं।


Rate this content
Log in