मेरा...तू ही वो रहबर है
मेरा...तू ही वो रहबर है
दिल ढूंढ रहा जिसको
दिल पूछ रहा जिसको
मेरा...तू ही वो रहबर है
मेरे ख्वाबों में आ जाओ
मेरी बाहों में आ जाओ
मेरा...तू ही वो रहबर है
तुझको चाँद सितारों से सजा दूँ
तेरी आंखों से नशा कर लूं
मदहोश मैं तुझे कर लूं
तेरे संग सैर सपाटा कर लूं
जीना है मुझे जिसके लिए
तस्वीर बसी दिल में जिसकी
मेरा.... तू ही वो रहबर है
तू मेरे प्रेम का मोती है
तू मेरे भावों का सागर है
तू वृंदावन है मेरा
मैं कान्हा हूं तेरा
मेरी सांसों का सहारा जो
मेरी जान जिसमें बसती
मेरा...तू ही वो रहबर है

