STORYMIRROR

Lokanath Rath

Romance Inspirational

4  

Lokanath Rath

Romance Inspirational

ये सावन की बात......

ये सावन की बात......

2 mins
215


ये सावन की बात क्या कहना है

जब बरसती है तो बरसती है

ये धरती के मिटी को चूमती है

उसकी प्यास को तो वो बुझाती है

ये जब आँखों से बरसती है

और काँपते ओठों को चूमती है

कुछ तो वो भीगी ओठ पी जाती है

कुछ बहती धारा बन जाती है

ना धरती की दर्द किसे पता है

ना दिल की दर्द ओठों पे आती है

बस सावन बरसती जाती है

ये सावन की बात कुछ और है.........


शायद आकाश को कुछ पता है

धरती के दर्द को वो समझता है

पानी के बूंदें वो भी बरसाता है

आंखें उसके भी कुछ कहता है

सावन की धारा हो के बहता है

प्यासी धरती तो कुछ पी लेती है

कुछ नदियों की धार बढ़ाती है

वो अपना किनारा भूल जाती है

और बहती ही तो चली जाती है

कोई उसे रोक भी नहीं पाती है

ये दर्द दूसरों को तड़पाती है 

ये सावन की बाते कुछ और है.......


वो तड़पता दिल धड़कता है

अपने दर्द को कभी छुपाता है

कभी आँखें भी तो नम हो जाते है

डर भी बहुत लगने लगता है

फिर बेबस लाचार हो जाता है

नम आँखों से पानी टपकता है

आंसुओं की धारा उसे कहते है

ओठ दर्द में कांपने लगते है

कुछ आंसुओं को वो पी जाता है

कुछ सावन की धारा बनता है

कोई उसे रोक तो नहीं पाता है

ये सावन की बाते कुछ और है......


कितनी अजब सी ये भी बात है

धरती से आसमान दूर भी है

एक दूसरे को समझते भी है

अपने दर्द को देखो, बांटते है

कोई आँसू है तो, कोई पी लेता है

दुनिया उसे सावन कहता है

वैसे ही दिल से आँखें दूर तो है

उसके दर्द ओठों पे ना आता है

वो कंपता हुए तो रुक जाता है

फिर आँखें उसे समझ लेता है

आँसू सावन की धारा बनती है

ये सावन की बाते कुछ और है.......



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance