कोई आएगा
कोई आएगा
कलियों का हँसना,
भँवरे की गूँजन,
हलकी हवा से,
पत्तों की थिरकन,
अहसास हो रहा है,
महसूस हो रहा है,
कोई आएगा।
पंछियों का चहकना,
फुलों का महकना,
अनजानी आहट से,
दिल का धडकना,
अहसास हो रहा है,
महसूस हो रहा है,
कोई आएगा।
बिंदिया का चमकना,
पायल का छनकना,
कंगन का खनकना,
बालियों का मचलना,
अहसास हो रहा है,
महसूस हो रहा है,
कोई आएगा।
लम्हे ये सारे,
बनते बंजारे,
बीतते कह रहे हैं
कोई आएगा।

