होनी या अनहोनी
होनी या अनहोनी
1 min
283
घटाओं का बरसना,
बिजली का थिरकना,
रहस्य कैसा है कुदरत का?
कैसी अजब होनी?
कली का खिलकर,
फूल बन जाना,
मिट्टी पर पहली बारिश की,
बूंदों से सौंधी खुशबू आना,
रहस्य कैसा है कुदरत का?
कैसी अजब होनी?
पैरों का जमीन पर
टिककर चलना,
घर के सामान का,
एकजुट रहना,
रहस्य कैसा है कुदरत का?
कैसी अजब होनी?
आदमी से इन्सान बनना,
ना समझी से जानवर होना,
कुदरत को झाँसा देकर,
मन ही मन इतराना,
रहस्य कैसा है मन का?
क्यों होती ये अनहोनी ?
