STORYMIRROR

Dr.Pratik Prabhakar

Romance

4  

Dr.Pratik Prabhakar

Romance

आँखों से कहो

आँखों से कहो

1 min
421

चलो बातें करते हैं

इधर उधर की

कुछ सुलझी

कुछ उलझी

ख्वाबों की


उड़ान की

पहचान की

तारो की

यादों की


हवाओं की

मुस्कान की

कैसे मिले

हमतुम

कहाँ


बेतरतीब बातें

क्यों मिले हम

सोंचा है

कभी ?

आओ बात करते हैं


पसंद की

नापसंद की

कुछ मैं कहूँ

कुछ तुम

या चुप रहो

बोलो आंखों से

मैं समझ लूँगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance