STORYMIRROR

Dr.Pratik Prabhakar

Others

3  

Dr.Pratik Prabhakar

Others

बुद्धम शरणम

बुद्धम शरणम

1 min
216


कब तक बैठे रहे यूँ ही

सच देख , बनते मूढ़,

खुद का ज्ञान पहचान वो

बने नरों में सबसे शुद्ध।।


मरीचिका सी दुनिया,

माया सी ठग लेती है

जो पैठे गहरे सागर में

वो ही जाने सब गूढ़।।


सच का सामना करें,

मन का विश्वास भारी हो

जो ये सब बता सीखा गए

वो ज्ञान चक्षु वाले थे बुद्ध ।।



Rate this content
Log in