STORYMIRROR

Shruti Sharma

Comedy Drama Tragedy

4  

Shruti Sharma

Comedy Drama Tragedy

जिंदगी एक फिल्म

जिंदगी एक फिल्म

1 min
350


जिंदगी किसी फिल्म से कम है क्या

किस मोड़ पर क्या होगा पता नहीं

अगर कुछ मिला नहीं इक क्षण पर कुछ घटा नहीं

मोड़ भी जिंदगी में रास्तों से ज़्यादा है


दुख चाहे कितने हों हसते रहने का खुद से वादा है

किरदार खुद का हो तो नकल करने से क्या

जिंदगी तुम्हारी है कहने दो लोगों का क्या

ये एक ही है इसका कोई रीमेक नहीं


जिंदगी मिली है तो जिओ, काटो इसे ये कोई केक नहीं

ऐसी फिल्म है जिंदगी जिसमें कोई ब्रेक नहीं

चलते रहने का नाम जिंदगी है

जीवन जीने का नाम जिंदगी है


इस फिल्म रूपी आत्मकथा का नाम जिंदगी है

हंगामा है ट्रैजडी है एक्शन है सस्पेंस है थ्रिल है

जिंदगी न हुई तो मानो एनसीसी की ड्रिल है क्या

ये जिंदगी किसी फिल्म से कम है क्या।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy