STORYMIRROR

Anuradha Negi

Children Stories Comedy

3  

Anuradha Negi

Children Stories Comedy

मेरी नानी

मेरी नानी

1 min
224

बूढ़ी है मगर बड़ी प्यारी लगती

उसको मैं ही बहुत दुलारी लगती 

मोटी है गोल टमाटर की सी लाल 

नानी है मेरी वो खजाने की थाल।

सुनती कम है पर सुन लिया कहती 

समझ गई है बस नाटक वो करती 

चिल्लाकर जोर से बोलूं कान में तो 

अनसुनी बात में ही वो ठहाका भरती।

बाहर आंगन में दूर मेरी राहें तकती है 

जब तक कि उसकी आँखें ना थकती है 

दिख जाऊं जो उसे कभी आती कभी मैं 

फिर बैठ सामने देखने को बेचैन वो रहती।

कपड़ों में मेरे लिए अपना प्यार है बुनती

ना पहनूँ तो मेरी चोटी को वो है चुनती 

प्यार में इतना बहती जाती है कि फिर 

वो उस अमीरी में मेरी एक भी न सुनती।

        


Rate this content
Log in