STORYMIRROR

Hemant Latta

Comedy Romance

3  

Hemant Latta

Comedy Romance

चॉकलेट वाली

चॉकलेट वाली

1 min
197

उसको क्या चॉक्लेट खिलाना

 जिसकी हर बात मुझे मीठी लगती है ....

वो लड़की है या चॉकलेट ...

थोड़ा सा प्यार देते ही पिघलती है!!


ऐसी प्यारी दोस्त वो मेरी ...

मुझको प्यारी लगती है ....

Dairy Milk , Kitkat सब फीकी है उसके आगे ...

मुझे तो मीठी मेरी वाली लगती है!!


प्यारा मीठा स्वभाव है उसका,

ऐसा रिश्ता निभाती है!!

खुद नाराज़ होने पर भी मुझे मनाती ,

और दुखी हो जाती है!!

वो पल कैसे बयाँ करूँ दोस्तों?

जब वो ऑनलाइन आती है!!


Typing.....

देखकर दिल प्रफुल्लित हो जाता है ....

चॉकलेट का तो पता नहीं ...

सब कुछ मीठा सा हो जाता है!!


*Happy Chocolate Day*



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy