बाधाएं या बहाने
बाधाएं या बहाने
शब्द कहां से लाऊँ मैं,
उसकी गाथा गाने को,
क्या तरकीब लगाऊँ मैं,
उसे अपना बताने को!
साथ उसका खूब निराला,
संघर्ष करना सिखाता है,
"हिम्मत नहीं है तो छोड़ दो सब"
लड़ने की हिम्मत दे जाता है!
Supporter बन सकती हूं मैं,
लड़ना तो तुमको ही होगा,
अब अर्जुन की लडाई,
"कृष्ण" थोड़े ही लड़ता होगा!
बाधाएं नहीं, बहाने है ये सब,
सब पराजित बनाते है,
बहानों में रहने वाले,
विजय कहां ही पाते है!!
लड़ना है तो लड़ लो रण में,
या तुम रण का त्याग करो,
पहले अपने अंदर झाँको,
और कमजोरी का संहार करो!
बाधाएं किसके ना आयी,
उनसे कौन ये रोये है,
रोये है वो खोए है,
विजय कहां वो होए है!!
लोगों की बातों को सुनकर,
लक्ष्य से जो तुम भटके हो,
जिनको स्वयं का ज्ञान नहीं,
उनकी बातों में तुम अटके हो!
छोटी मोटी बातों को,
बाधा का तुम नाम ना दो,
बाधाएं तो तब होगी,
जब जीवन सफल परिणाम ना दो!!
सहानुभूति से काम न चलेगा,
अनुभव में अब जीना होगा,
कड़वे घूंट को अमृत समझकर,
कुछ दिन तो ये पीना होगा!!
खुशियां देने का वादा है,
"हेमन्त" साथ भी ये निभाएगा,
आए बाधाएं कैसी भी,
सफलता का परचम लहराएगा!!

