STORYMIRROR

Anmol Agarwal

Comedy Children

3  

Anmol Agarwal

Comedy Children

परीक्षा का डर

परीक्षा का डर

1 min
603

अब परीक्षा आने वाली है,

पर अपना दिमाग तो खाली है।

सुबह को मैं बादाम खाऊंगा,

परीक्षा में अच्छे नंबर लाऊंगा।

परीक्षा की चिंता पूरे दिन सताती है ,

डर की वजह से रात को नींद भी नहीं आती है ।

परीक्षा के डर से थर थर कांपे हम,

अब पता चला परीक्षा में कितना है दम।

समय पर खाना पीना भी भूल गए ,

पता नहीं क्यों हमारे स्कूल खुल गए।

परीक्षा के दिन राजा बाबू बन कर चले हम ,

लेकिन मेरे बादामों में कहां था दम।

परीक्षा का पेपर हाथ में लेते ही चकरा गए ,

गणित की जगह हिंदी की तैयारी कर कर आ गए।

मुझसे हल नहीं हुआ एक भी सवाल,

आज तो घर पर जरूर होगा बवाल।

अब प्रभु तेरा ले रहा मैं तेरा नाम,

परीक्षा में पास करा दो हे भगवान।

काश एक दिन के लिए मुझे भी पप्पू बना दो ,

और परीक्षा में पास करा दो,

प्रभु परीक्षा में पास करा दो।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy