STORYMIRROR

दीपाली तांँती

Children Stories Comedy Fantasy

4  

दीपाली तांँती

Children Stories Comedy Fantasy

शरारती लड़की

शरारती लड़की

1 min
277

मैं हूंँ चंचल 
थोड़ी अल्हड़।
अकेले रहना न मुझको भाता,
सबको परेशान कर बड़ा मज़ा आता।
काम की बातें कम 
और बकबक हूंँ ज्यादा करती 
सभी मुझको कहते रहते 
मैं हूंँ एक शरारती लड़की।

क्या बताऊं शरारत में 
कितना मज़ा आता है!
छोटी सी शरारत से ही 
हँसियों का एक झोंका आता है।
जब मिल जाए मौका मुझको 
लेती हूंँ मैं सबकी फिरकी 
इसीलिए सभी कहते हैं 
मैं हूंँ एक शरारती लड़की।


Rate this content
Log in