तुम मेरे कृष्ण बनोगे क्या ?
तुम मेरे कृष्ण बनोगे क्या ?
दोस्त नहीं मेरा कोई
तुम मेरे मित्र बनोगे क्या ?
मेरी गलतियां नजरअंदाज कर
मेरी अच्छाई देखोगे क्या ?
मेरी हँसी के पीछे का
दर्द तुम्हे दिखेगा क्या?
मेरे कहे बिना ही, तुम !
परेशानी मेरी समझोगे क्या ?
रोती आंँखों से आंँसू पोछ कर
व्यथा मेरी सुनोगे क्या ?
जैसे कभी कृष्ण ने
अपनी सखी का साथ दिया था,
तुम भी मेरा साथ दोगे क्या ?
बताओ तुम!
मेरे लिए...
मेरे कृष्ण बनोगे क्या ?

