अब तो बड़े लोगों से डर-सा लगने लगा है...!
अब तो बड़े लोगों से डर-सा लगने लगा है...!
बड़े लोगों की
शान-ओ-शौक़त का क्या कहना...!
आलिशान घरों में
निवास है उनका...
लंबी-लंबी बेशक़ीमती
'लग्जरियस' मोटरगाड़ियों में
सैर-सपाटे पे
अपनी मनमर्ज़ी से
सपरिवार निकलनेवाले...
आरामदायक गद्दों में
हर रात चैन की नींद सोनेवाले...
एअर कंडीशन्ड कमरों में
राजसी ठाठ-बाट से
अपनी ज़िंदगी गुज़ारनेवाले...
अपने ऊँचे ओहदों का
भरपूर लुत्फ उठानेवाले...
उन बड़े-बड़े लोगों से
अब डर-सा लगने लगा है...!!!
उनकी ज़िंदगी उन्हें मुबारक़...
हम तो हर दिन हर रात
