STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Inspirational Others

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Inspirational Others

वक्त मिलेगा तो सोचेंगे अवश्य

वक्त मिलेगा तो सोचेंगे अवश्य

1 min
288



अभी तो फोटोशूट से फुर्सत नहीं है

धक्का मुक्की करने की इबारत नई है

अभी तो मोहब्बत की दुकान खोली है

सत्ता से बाहर हूं इसलिए खाली झोली है

चीन के लिए अभी बहुत काम करना है

डीप स्टेट के लिए भारत को बदनाम करना है

झूठे आरोप लगाने का कीर्तिमान बनाना है

संसद को कुश्ती का अखाड़ा बना के दिखाना है

जाति का कार्ड खेलकर देश को खंड खंड करना है

भाषा , प्रांत , मज़हब के आधार पर सबको बंटना है

मजहबियों के लिए आरक्षण कराने में व्यस्त हूं

ईवीएम , चुनाव आयोग को बदनाम करने में मस्त

हूं

दीदी तो सेट हो गई, अब "जाजाजी" को भी करना है

भानजे भानजी को भी मुझे ही तो सेट करना है

वोट बैंक के लिए धारा 370 हटाना बाकी है

अभी तो हिंदूओं को मुसलमान, ईसाई बनाना बाकी है

सनातन के अपमान का कोटा अभी पूरा नहीं हुआ है

अडाणी के बहाने सत्ता मिलने का सपना पूरा नहीं हुआ है

मेरे समूचे खानदान ने जो किया वही हम भी करेंगे

इस देश को बर्बाद करने में एड़ी चोटी एक कर देंगे

फिर किसी को बम से उड़वाकर सिंपेथी कार्ड खेलेंगे

यदि वक्त मिलेगा तो भाइयों, देश के बारे में भी सोचेंगे ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy