इंसान
इंसान
1 min
511
जब हम गिरते हैं ,तो दूसरों की औकात का पता चलता है ।
जब उठाने को हाथ बढ़ते हैं तो ,अपनों का पता चलता है।
इस दुनिया में मत करना भरोसा किसी पर ,
क्योंकि यहां अपना साया ही साथ चलता है।
जो लोग ज्यादा हंसते हैं ,वह अपना दुख छुपाते हैं।
झूठे लोग अक्सर मुस्काते हैं।
आजकल सच्चाई भी तराजू में तुलती है,
सुना है इंसान की आंखें ही उसका राज खोलती हैं।
