STORYMIRROR

Antariksha Saha

Comedy Drama Inspirational

3  

Antariksha Saha

Comedy Drama Inspirational

दोस्त

दोस्त

1 min
384

कितनी बार प्लान बन के कैंसल हुआ है

कितनी बार गोवा के बदले घर मैं एक रूम से दूसरे रूम


कितनी बार चलते हुए फिर मुड़ के देखा है

यार तेरे दर्शन नहीं क्यों इतना फुटेज लेता


स्टेटस और कॉरपोरेट से दूर एक तू ही तो है

जिसके लिए आधी रात को झमेले किए


कितने बार पीटते हुए बचे है

तेरे चक्करों के खातिर


दुनिया की हर प्रोब्लम का इलाज

चल बैठते है


आज बहुत मिस करते है दोस्त तुझे

इतनी नकली हँसी के बीच एक तू ही तो सच बोलता था


दारु पीने के बाद यार तू मेरा भाई है

यह डायलोग से पका तो तू ही सकता है


मेरे हर प्रोबलम की जड़ तू ही है

तू ही हर सॉल्यूशन है


यार तू ही तो है

जिनके वास्ते कोई भी काम कर सकते है

थैंक्स भाई मेरे जिंदगी ना चाहते हुए भी रहने के लिए


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy