STORYMIRROR

Sunanda Aswal

Comedy

4  

Sunanda Aswal

Comedy

जादू बहू का चढ़ा

जादू बहू का चढ़ा

1 min
428


सास को बहू से शिकायत हुई,

जब ,घर में बहू आई नई- नई...!!

बेटा रोज मां- मां पुकारा करता था,

मां की माला जपा करता था...!

अब जाने क्या कर दी मुई,

मेरे बेटे पर काला जादू कोई...!

मुझसे अब बात भी नहीं करता है

हरदम कमरे में घुसा रहता है ।

बहू की सेवा खूब करता है,

पैर रोज दबाया करता है ।

पता क्या था आएगी ऐसी जादूगरनी

अपने वश में एक दिन कर लेगी ...!

कोई बताए ये सासुऐं ढूंढते क्यों हैं..?

खूबसूरत बहुऐं से ब्याह करवाती क्यों हैं ?

पहले,गोरी -गोरी कारे नैनों वाली,

सासों की आखों में चढ़ी मतवाली ...।

है ना ..! गजब ये काला जादू,

बेटा जाल में फंसकर, हुआ बेकाबू ..!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy