Harshad Molishree

Tragedy

2  

Harshad Molishree

Tragedy

कुछ ऐसी है वो....

कुछ ऐसी है वो....

1 min
216


मेरे सबसे कमजोर हिस्से की कड़ी है वो

टूट गई बहार आने से पहले वो कली है वो

मेरी जिंदगी पलटने वाली वो बारिश

जिसमें तूफान जलजला बिजलियां खूब कड़की

मेरी जिंदगी पलटने वाली है वो

मुझे अपने से वाकिफ करवाया उसने

प्यार था उसका या क्या था पता नहीं

मगर मुझे मुझसे ही वाकिफ करवाया उसने

मुझे मुझसे बेहतर समझने वाली है वो

मेरे जिस्म से ले के रूह तक को जिसने पढ़ा

मेरे जिंदगी के हर बारीक लम्हे को जिसने छुआ

मेरे लम्हो को गुजारने वाली है वो

और आखिर मे जो उससे ना बन पड़ी वो शख्सियत हूँ मै

मुझे अपने खातिर बीच रास्ते पर छोड़ जाने वाली है वो...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy